Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर: नशे की गिरफ्त में नही होंगे अब युवा और बच्चे...हुक्काबार बंद...

बिलासपुर: नशे की गिरफ्त में नही होंगे अब युवा और बच्चे…हुक्काबार बंद होना पूरे बिलासपुर की जीत… शैलेश पांडेय…

बिलासपुर/रायपुर। विधानसभा के शीतकाल में सब से महत्वपूर्ण सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय वितरण का विनियम संशोधन पारित हो गया। जिसके बाद अब हुक्का बार खोलना और चलाना दोनों अपराध होगा। राज्य के युवा वर्ग को नशे की इस लत से दूर भले ही सरकार ने विधानसभा में विधेयक लाकर किया हो मगर हुक्का बार मैं ताला लगाने में ताला लगवाने का पूरा श्रेय नगर विधायक शैलेश पांडे को जाता है।

विधायक पांडे ने पहले ही हुक्का बार बंद कराने की मुहिम छेड़ी थी और इसे लेकर वह इसे लेकर विधायक ने सड़क से लेकर विधानसभा तक अपनी बात रखी थी गौरतलब है कि शैलेश पांडे ने विधानसभा में राज्य के मुखिया गृहमंत्री स्वास्थ्य मंत्री समय सदन में मौजूद उन सभी का ध्यानाकर्षण के माध्यम से चेताया था कि हुक्का बार के संचालन से किस तरह प्रदेश का युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है।

विधायक पांडे की पहल के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शहरों में संचालित हुक्का बार पार्लर ओ को पर रेट कार्रवाई करवाने का दौर शुरू कर दिया जिसके फल फल स्वरूप अब बिलासपुर तो क्या प्रदेश के किसी भी शहर के किसी भी कोने कोने में हुक्का बार पार्लर का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है इधर शीतकालीन सत्र में विधायक पांडे के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया और महत्वपूर्ण सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय वितरण का विनियम) संशोधन पारित हो गया। जिसके बाद अब हुक्का बार खोलना और चलाना दोनों अपराध होगा। इस विधेयक के पास होने से सबसे खास बात यह है कि अब प्रदेश में हुक्का बार का संचालन करने वाले को 3 वर्ष की सजा जिसमें सजा 1 वर्ष से कम नहीं होगी तो वही पचास हजार तक जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन जुर्माना दस हजार से कम नहीं होगा। युवा नस्ल को नशे की लक्ष्य लत से दूर करने में नगर विधायक शैलेश पांडे का राजनीतिक नेतृत्व काफी सराहनीय है।

आबकारी विभाग का अछूता, पुलिस ने किया काम. हुक्का बार पार्लर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक पांडे ने आवाज क्या बुलंद की मानो पुलिस के कान खड़े हो गए एक के बाद एक बिलासपुर शहर के करीब 27 हुक्का बार पार्लरओ में पुलिस ने धमक भी और कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को बंद कराया इसी तरह प्रदेश के सभी शहरों में भी पुलिस ने हुक्का बार पार्लरओ पर कार्यवाही की, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग हुक्का बार पर कार्यवाही करने से अछूता रहा विधायक पांडे के आगाज के बाद करीब करीब सभी हुक्का बार पार्लर जो फूड लाइसेंस के नाम से चल रहे थे सभी को बंद करा दिया गया।

शहर में कितने हुक्का बार हुए बंद विभाग के पास जानकारी नहीं. विधायक पांडे के हुक्का बार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के बाद एक बात सामने आई की शहर में पिछले दिनों कब कहां और कितने हुक्का बार संचालित हो रहे थे इस बात की जानकारी या कोई डिटेल आबकारी कार्यालय में नहीं है। आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है या तो जिला आबकारी ऑफिस से संपर्क करें नहीं तो पुलिस वाले ही बता पाएंगे कि शहर में पिछले दिनों कितने हुक्का बार पार्लर संचालित हो रहे थे। वही आब नए नियम में आबकारी विभाग को कार्रवाई करने का अधिकार मिला है जिसे देखकर ही कुछ बता पाना संभव होगा।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights