Tuesday, January 6, 2026
Homeस्वास्थ्यशॉकिंग! सामने आए ओमिक्रॉन के सारे 20 लक्षण, जानें कितने दिनों तक रहते...

शॉकिंग! सामने आए ओमिक्रॉन के सारे 20 लक्षण, जानें कितने दिनों तक रहते है शरीर में…

कोरोना के बढ़ते केसों में फिलहाल कोई राहत प्राप्त होती नहीं नजर आ रही है. कोरोना के अधिकांश मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमित हैं. ओमिक्रॉन के लक्षणों में कई प्रकार के परिवर्तन देखे गए हैं. हर रोगियों में ये लक्षण भिन्न-भिन्न तरीके से दिखाई देते हैं. UK के ZOE कोरोना अध्ययन में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से आरम्भ होकर कब तक बने रहते हैं. ओमिक्रॉन के अधिकांश रोगियों में इनमें से ज्यादातर लक्षणदेखने को मिल रहे हैं.

ओमिक्रॉन के 20 लक्षण:-

1.सिरदर्द
2.नाक बहना
3.थकान
4.छींक आना
5.गले में खराश
6.लगातार खांसी
7.कर्कश आवाज
8.ठंड लगना या कंपकंपी
9.बुखार
10.चक्कर आना
11.ब्रेन फॉग
12.सुगंध बदल जाना
13.आंखों में दर्द
14.मांसपेशियों में तेज दर्द
15.भूख ना लगना
16.सुगंध महसूस ना होना
17.छाती में दर्द
18.ग्रंथियों मे सूजन
19.कमजोरी
20.स्किन रैशेज

कब तक रहते हैं ये लक्षण:-
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा की तुलना में तेज रफ़्तार से नजर आते है तथा इनका इनक्यूबेशन पीरियड भी कम होता है. ओमिक्रॉन के रोगियों में संक्रमित होने के 2 से 5 दिनों के पश्चात् लक्षण दिखाई देते हैं. ब्रिटिश एपिडेमोलॉजिस्ट टिम स्पेक्टर के मुताबिक, सामान्य रूप से जुकाम जैसे लक्षण ओमिक्रॉन के ही होते हैं जो औसतन 5 दिनों तक रहते हैं. हालांकि प्रतिबंधों, सामाजिक दुरी तथा मास्क पहनने का बहुत प्रभाव पड़ता है तथा इसके कारण फ्लू के मामले भी घटे हैं.

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights