Sunday, August 31, 2025
Homeआस्थाहज यात्रियों के आब-ए-जमजम लाने पर सरकार ने लगाई पाबंदी, एयरपोर्ट पर...

हज यात्रियों के आब-ए-जमजम लाने पर सरकार ने लगाई पाबंदी, एयरपोर्ट पर होगी सख्त जांच…

मक्का जाने वाले हज यात्रियों के लगेज में अब पवित्र (पाक) जल आब-ए-जमजम ले जाने पर रोक लगा दी गई है. सऊदी अरब सरकार ने इस बारे में बुधवार को जारी किया. नोटिफिकेशन में यह नहीं बताया गया है कि इस पवित्र जल को लाने पर रोक क्यों लगाई गई है, लेकिन नोटिफिकेशन के अनुसार एयरलाइन कंपनियों से कहा गया है कि वो आब-ए-जमजम पर बैन के फैसले का सख्ती से पालन कराएं और ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

इस्लाम धर्म में आब-ए-जमजम का खास महत्व है. आब-ए-जमजम का चश्मा यानी कुआं अल्लाह की कुदरत माना जाता है. मक्का की पवित्र मस्जिद अल-हरम से करीब 66 फीट दूरी पर एक कुआं है, इसे ही जमजम कहा जाता है. इस्लाम में जमजम का चश्मा यानी कुआं हर मुसलमान के लिए अल्लाह का तोहफा माना जाता है. मुस्लिम इसे सबसे पवित्र जल मानते हैं. कहा जाता है कि यह कुआं करीब चार हजार साल पुराना है. उमरा और हज करने वाले यात्री इस जल को साथ ले जाते हैं. वतन लौटकर ये लोग इसे अपने रिश्तेदारों में भी बांटते हैं. इसे पवित्र तोहफा भी माना जाता है. जमजम के इस कुएं को हजारों साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इसका पानी न कभी सूखता है, ना कभी कम होता है और न खराब होता है.

आपको बता दें कि पहले हर हज यात्री को 10 लीटर आब-ए-जमजम लाने की इजाजत थी, लेकिन बाद में सऊदी सरकार ने इसे घटाकर 5 लीटर कर दिया. अब इसके लाने पर ही रोक लगा दी गई है. सऊदी जनरल एविएशन अथॉरिटी ने इस बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि श्रद्धालु और यात्री एयरपोर्ट से डिपार्चर के समय चेक-इन लगेज में यह पवित्र जल नहीं ले जा सकेंगे. इस आदेश पर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट फॉर इकोनॉमिक पॉलिसीज एंड इंटरनेशनल कोऑपरेशन के हस्ताक्षर हैं. सभी कमर्शियल और प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा. आदेश के अनुसार लगेज में किसी भी तरह का लिक्विड नहीं ले जाया जा सकेगा.

एयरलाइंस कंपनियों को इस बारे में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी कर दिए गए हैं. जेद्दा और सऊदी अरब के बाकी तमाम एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ सख्ती से जांच करेगा कि किसी पैसेंजर के लगेज में इस पवित्र जल तो नहीं है.

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest