Monday, November 10, 2025
Homeक्राइमअग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में...

अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में रैली, उग्र आंदोलन की चेतावनी…

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा भगवान श्रीराम के वंशज एवं अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ कथित रूप से अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी किए जाने पर अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया है। बुधवार को बिलासपुर अग्रवाल सभा के नेतृत्व में समाजजनों ने विरोध रैली निकालते हुए जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि, “छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन जी जैसे पूजनीय महापुरुष के प्रति जानबूझकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। यह टिप्पणी न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।”

उन्होंने आगे कहा कि अमित बघेल द्वारा केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि सिंधी समाज के आराध्य देवता और महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है, जो समाज में वैमनस्य और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास है।

सभा के सचिव सुनील सोथलिया ने कहा कि, “राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने महाराजा अग्रसेन जी के योगदान को सम्मान देते हुए डाक टिकट जारी किया है और बिलासपुर में सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की टिप्पणियां करना समाज की एकता को तोड़ने की साजिश है।”

समाज के मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल पूर्व में भी इस तरह की विवादित बयानबाजी करते रहे हैं, जो समाज में नफरत फैलाने की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सदैव शांति, भाईचारा और सौहार्द्र का प्रतीक रहा है, लेकिन कुछ लोग गंदी राजनीति के लिए माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा शीघ्र ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो अग्रवाल समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख उपस्थिति

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में अग्रवाल समाज के शिवकुमार अग्रवाल, सुनील संथालिया, उमेश मुरारका, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, अरुण बजाज, कपिल जाजोदिया, मॉनेल अग्रवाल, श्याम सुंदर जाजोदिया, किशन बुढ़िया, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विकास केजरीवाल, विनोद मित्तल, बलराम जलन, आनंद खेमका, राजू केडिया, सुनील सुल्तानिया, बंटी पोद्दार, सुमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अंशुमान जाजोदिया, महेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता, चंदन अग्रवाल, विनीत मित्तल, अनिल अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अमित रामपुरिया, अंकित अग्रवाल, अनन्या बजाज, मनित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अतुल बजाज, सुभाष अग्रवाल, दिनेश मुरारका सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के सदस्य उपस्थित थे।

अग्रवाल समाज ने मांग की है कि धार्मिक भावना भड़काने और शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास के तहत अमित बघेल के खिलाफ कड़ी धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में सौहार्द कायम रहे।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest