Saturday, April 19, 2025
Homeदेशब्रेकिंग न्यूज़: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, पांच लोगों की मौत...

ब्रेकिंग न्यूज़: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, पांच लोगों की मौत की सूचना, NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटी…

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं है।

पहलगाम पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!