टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर को खरीदने के लिए हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को समाप्त कर दिया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी फेक अकाउंट के बारे में जानकारी देने में विफल रही है। आपको बता दें कि मस्क ने अप्रैल में प्रति शेयर 54.20 डॉलर की पेशकश की थी।
एलन मस्क के वकीलों ने कहा कि कई बार अनुरोध करने के बाद भी ट्विटर फेक या स्पैम खातों की जानकारी देने में विफल रहा। समझिए कि जवाब देने से मना कर दिया।
एलन मस्क के प्रतिनिधियों ने कहा, “ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। ऐसा लगता है कि उसने गलत और भ्रामक जानकारी दी जिसकी वजह से एलन मस्क इस डील के लिए आगे बढ़े थे।”
ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि बोर्ड ने विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।
Elon Musk sends a letter to Twitter seeking to end USD 44 billion deal, citing lack of info on bot accounts: The Associated Press
— ANI (@ANI) July 8, 2022