Friday, April 18, 2025
Homeखेलवनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने इंग्लैंड को 10...

वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से धूल चटाई, 188 गेंदें रहते मैच जीतकर बनाया ये रिकॉर्ड…

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 10 विकेट से धुल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तान रोहित शर्मा रहे। बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपना करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 6 विकेट चटकाए। बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर ही भारत इंग्लैंड को 110 रनों पर समेटने में कामयाब रहा था। 111 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित ने इस दौरान 58 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, वहीं धवन ने 31 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह को उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स-

– भारत की वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड पर यह 54वीं जीत है, मगर टीम इंडिया ने अंग्रेजो को पहली बार 10 विकेट के अंतर से मात दी है।

– शेष गेंदों के मामले में यह टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इंग्लैंड को 188 गेंदें रहते मात दी। इससे पहले भारत ने 2001 में केनिया को रिकॉर्ड 231 और वेस्टइंडीज को 2011 में 211 गेंदें रहते हराया था।

– रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 250 छक्के पूरा करने वाले पहले भारतीय बने, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 छक्के लगाए।

– रोहित शर्मा 1411 रनों के साथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विजिटिंग बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में केन विलियमसन (1393), रिकी पोंटिंग (1387) और विव रिचर्ड्स (1345) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है।

– रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पिछले 5 सालों में वनडे क्रिकेट में लगाए सबसे अधिक 126 छक्के। वह बीते 5 सालों में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, उनके पीछे वेस्टइंडीज के विस्फोक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिनके नें 93 छक्के हैं।

– रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली मात्र चौथी जोड़ी है।

– मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय हैं। उन्होंने यह कारनामा 80 मैचों में किया है।

– इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 110 रनों पर ढेर हुई, यह भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!