Advertisement
छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे का मामला शून्यकाल में उठा, बृजमोहन ने चिठ्ठी पढ़कर सुनाया, जानें स्पीकर क्या बोले…

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने का मामला आज शून्यकाल में गूंजा। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इसे व्यवस्था का मामला बताते हुए कहा कि मंत्री सरकार पर सवाल उठा रहा, ये गंभीर मसला है। बृजमोहन ने मंत्री सिंहदेव के चार पन्नों का पत्र सदन में पढ़कर सुनाया।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कोई मंत्री अपने मुख्यमंत्री को पत्र लिखे, ये व्यवस्था का मामला कैसे बनेगा। महंत ने ये भी कहा कि टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की मेरे पास कोई सूचना नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती। उधर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मंत्री चूकि आरोप लगा रहे कि उनकी सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही, लिहाजा प्रदेश में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है।

error: Content is protected !!