रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 8 सालों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिर्फ विपक्ष को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जो भी केंद्र के खिलाफ बोलता है उसकी जांच होती है। लेकिन बीजेपी शासित राज्यों की जांच नहीं होती है।
सीएम बधेल ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि गलत लोगों की जांच नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसे चुनिंदा तरीके से नहीं किया जाना चाहिए। झारखंड संकट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि गैर-भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने के लिए ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। झारखंड एक प्रमुख उदाहरण है।