Sunday, August 3, 2025
Homeदेशसिर में गहरी चोट, इंटरनल ब्लीडिंग, लाए गए थे मृत...डॉक्टर ने बताई...

सिर में गहरी चोट, इंटरनल ब्लीडिंग, लाए गए थे मृत…डॉक्टर ने बताई साइरस मिस्त्री की मौत की वजह…जानिए क्यों हुआ कार का एक्सीडेंट…

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। रविवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद कासा के एक सरकारी अस्पताल में लाए जाने के बाद साइरस मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया गया था। साइरस मिस्त्री का इलाज करने वाले डॉक्टर ने अब मौत की वजह बताई है। साइरस मिस्त्री का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि साइरस मिस्त्री को सिर में गहरी चोट लगी थी। डॉक्टर ने यह भी कहा कि एक्सीडेंट के बाद जब साइरस मिस्त्री को अस्पताल लाया गया तो वह मृत थे। बता दें कि साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से मिस्त्री सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं।

डॉक्टर ने कहा- मौके पर ही हो गई थी साइरस मिस्त्री की मौत

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, डॉ सिंह ने कहा, ‘पहले, दो मरीजों को लाया गया, जिनमें साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल शामिल थे। दोनों को मृत लाया गया था। उन्हें लाने वाले स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। जहांगीर दिनशा पंडोल मौके पर जिंदा थे, लेकिन उनकी मौत ट्रांजिट के दौरान हो गई। हमने शाम करीब पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

डॉक्टर ने आगे कहा, ”10 मिनट के बाद, दूसरी एम्बुलेंस अन्य दो मरीजों को लेकर आई। दोनों को चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और एक उच्च केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके रिश्तेदारों ने उन्हें रेनबो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां से उन्हें मुंबई ले जाया गया।”

साइरस मिस्त्री के सिर में थी गहरी चोट

डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम सरकारी अस्पताल में होना था। हालांकि, उन्हें जिला कलेक्टर का फोन आया जिसमें कहा गया कि उन्हें ‘एक्सपर्ट की राय”के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है। डॉ शुभम ने कहा, ”साइरस मिस्त्री के सिर में गहरी चोट थी और जहांगीर दिनशा के बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोट थी। उनका पोस्टमॉर्टम यहां होना था, लेकिन हमें जिला कलेक्टर और एसपी का फोन आया कि उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए जेजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है।”

क्यों हुआ कार का एक्सीडेंट, पुलिस ने बताया?

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के अनुसार, दुर्घटना अधिक गति के कारण चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई। बालासाहेब पाटिल ने कहा, ”मुख्य रूप से ऐसा लगता है कि एक्सीडेंट ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हुई। अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दुर्घटना अधिक गति और चालक को सही निर्णय नहीं मिलने के कारण हुई। कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला थी और कार महिला चला रही थी। फिलहाल, महिला घायल है और उसका इलाज चल रहा है।’

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest