Thursday, December 26, 2024
Homeराजनीतिविधानसभा से बाहर निकल रोने लगे कांग्रेस विधायक कहा- भाजपा वालों ने...

विधानसभा से बाहर निकल रोने लगे कांग्रेस विधायक कहा- भाजपा वालों ने मेरी शर्ट फाड़ दी, मुझे जान का खतरा…

कांग्रेस के विधायक पांचीलाल मेडा ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने सदन में उनकी शर्ट फाड़ दी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मेडा ने खुद ही सदन में अपनी शर्ट फाड़ी थी।

विधानसभा सत्र के बृहस्पतिवार दोपहर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सदन से फटी शर्ट पहने बाहर आए मेडा ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को बताया, ‘भाजपा विधायकों ने मेरी शर्ट फाड़ी है।’ संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मेडा रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी जान को (भाजपा विधायक) उमाकांत शर्मा एवं सरकार से खतरा है। मैं आदिवासी किसानों के लिए लड़ रहा था। इसलिए मेरी आवाज दबाने के लिए मुझे पिटवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करूंगा।’

सदन में मुझे डराया जाता है: मेडा

मेडा ने आरोप लगाया, ‘सदन में मुझे डराया जाता है। पुलिस द्वारा मारा जाता है।’ एक दिन पहले बुधवार को सदन में उनके द्वारा उमाकांत शर्मा का कॉलर पकड़ने के आरोप पर पूछे गये सवाल में मेडा ने कहा, ‘मैंने उमाकांत शर्मा का कोई कॉलर नहीं पकड़ा था। उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ा था और मुझे धक्का दिया था। मैं तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बताने जा रहा था कि मेरे साथ विधानसभा परिसर के द्वार पर क्या हुआ था। उमाकांत मेरे पास आए थे।’

विधानसभा अध्यक्ष बोले- नहीं हुई ऐसी कोई घटना

गुरुवार को प्रश्नकाल के हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद जैसी ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, मेडा यह कहते हुए आसंदी के पास आ गए कि विधानसभा के द्वार पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा कल (बुधवार) उनके साथ किये गये दुर्व्यवहार के लिए वह न्याय चाहते हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन को बताया कि मेडा के इन आरोपों की जांच करवाई गई है और मेडा के साथ विधानसभा द्वार पर धक्का-मुक्की एवं कपड़े फाड़े जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई। इसके बाद सत्ता एवं विपक्ष के सदस्य दोनों ही आसंदी के पास हंगामा करने लगे।

सबके सामने मेडा ने फाड़ी शर्ट: गौतम

सदन में मेडा की शर्ट फाड़ने एवं जान से मारने की धमकी के आरोपों पर पूछे गये सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा, ‘मेडा ने शिकायत की थी कि जब वह आ रहे थे तो विधानसभा परिसर के द्वार में पुलिस वालों ने उनका हाथ मरोड़कर उनको गिरा दिया और उसी से उनके कपड़े फट गये।’ गौतम ने कहा, ‘आज विधानसभा के भीतर तो उन्होंने खुद ही अपनी शर्ट फाड़ दी। सबने देखा।’

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!