बिलासपुर। यदुनंदन नगर में अचानक से चल रही कार दुकान के सिढ़ियों में चढ़कर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे खड़े लोग स्कूटी सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद वहा पर के रहने वाले युवकों ने कार के अंदर बैठे लोगों को निकाला कार के अंदर एक छोटा बच्चा भी था। इस दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटे आई है।
रायपुर में रहने वाले कुछ लोग कार से रिश्तेदारों के घर यदुनंदन नगर आए थे। मंगलवार की सुबह वे खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे। ख्वाजा आटो सेंटर के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान की सिढ़ियों में चढ़ गई। इसके बाद कार वहीं पर पटल गई। इस बीच कार के चालक ने बगल से निकल रहे स्कूटी सवार युवकों को भी टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार भी गिर गए।
अचानक हुई घटना से आसपास के लोग भागने लगे। वहीं, ख्वाजा ऑटो सेंटर के संचालक शमीम खान उर्फ बब्बू और आसपास कुछ युवकों ने पास जाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इधर कार पलटने से सड़क में भी जाम लगने लगा। लोगों ने किसी तरह कार को सीधा किया। इसके बाद कार सवार लोग वहां से चले गए। घटना की शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है। लेकिन सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है। देखें वीडियो…
स्कूटी सवार को भी मारी टक्कर… pic.twitter.com/Cy8i1vbfav
— 𝑻𝒂𝒛𝒂𝒌𝒉𝒂𝒃𝒂𝒓36𝒈𝒂𝒓 ⛔ (@Tazakhabar36ga1) October 5, 2022