Monday, September 8, 2025
Homeदेशवरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्‍तीफा, अडानी की एंट्री...

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्‍तीफा, अडानी की एंट्री के बाद ये तीसरा बड़ा इस्‍तीफा…

देश के जाने-माने न्‍यूज चैनल NDTV का प्रमुख चेहरा रहे वरिष्‍ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से बुधवार शाम इस्‍तीफा दे दिया। याद रहे रवीश कुमार ने ये इस्‍तीफा एनडीटीवी न्‍यूज चैनल के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय और प्रमोट राधिका रॉय के इस्‍तीफे के एक दिन बाद दिया है। मंगलवार को एनडीटीवी के प्रमोटर राधिका राय और प्रणय राय ने RRPRH ग्रुप के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस्‍तीफा तुरंत स्‍वीकार कर लिया गया:
चैनल के भीतर एक आंतरिक मेल के माध्यम से रवीश कुमार ने ये इस्‍तीफा दिया जो तुरंत स्‍वीकार कर लिया गया और तुरंत प्रभावी हो गया है। एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को भेजे एक मेल के जरिए ये जानकारी दी।

सुपर्णा सिंह ने रवीश के इस्‍तीफे पर बोली ये बात:
NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा ‘रवीश जैसे कुछ ही पत्रकार लोगों को प्रभावित कर पाते है। रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उनका योगदान बहुत अधिक रहा है, और हम जानते हैं कि वह अपने नई शुरुआत में बेहद की सफल होंगे’

अब नहीं देखने को मिलेंगे रवीश कुमार के ये शो:
गौरतलब है कि रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के विजेता रवीश कुमा चैनल के प्रमुख शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों को होस्‍ट करते थे। उन्हें दो बार पत्रकारिता पुरस्कार में रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता से भी सम्मानित किया गया है।

एनडीटीवी में गौतम अडानी की एंट्री:
बता दें गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी की 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इतनी बड़ी हिस्‍सेदारी के साथ अब ये चैनल अडानी के नियंत्रण में आ चुका है। इतना ही नहीं 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी गौतम अडानी की कंपनी ने खुला प्रस्ताव रखा है और छोटे निवेशक अपना शेयर बेच सकते हैं।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest