Sunday, December 22, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ निगम की कार्रवाई, तिफरा, घुरू...

बिलासपुर: अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ निगम की कार्रवाई, तिफरा, घुरू मे की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, यदुनंदन नगर में अवैध दुकान…

बिलासपुर। शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर वासु जैन के निर्देश पर तिफरा घुरू में अवैध प्लाट पर बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा मुरुम् व सामानों को जब्त कर लिया गया है। वहीं यदुनंदन नगर में बिना अनुमति के बनाए गए दुकान को भी तोड़ा गया है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर वासु जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा, राजस्व विभाग टाउन प्लानिंग और जोन क्रमांक 2 द्वारा आज तिफरा घुरू में पांच स्थान खसरा नंबर 304,305,592मे लगभग सात एकड़ जमीन में रमनदीप सिंह सलूजा अजीत सिंह पटेल, मुकेश साहू, संतोष मणिकपुरी, शशि सोनी, ऋषि राजे रजक, केशरी नंदन उपाध्याय मनोज गुप्ता, सौकत खान, ताहिर खान की भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर वासु जैन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है।

इसके अतिरिक्त तिफरा बाजार चौक पर सड़क पर आवागमन में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया है। निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप,भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, उप अभियंता जुगल सिंह, प्रमिल शर्मा समेत और जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता व कर्मचारी उपस्थित रहें।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!