रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्रवाई जारी है। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अजय चंद्राकर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर विशेषाधिकार भंग करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।और कहा है कि, विधानसभा की अधिसूचना से पहले मोहन मरकाम को कैसे पता चला कि 2 दिसम्बर को बिल पेश होगा।
आरक्षण के मुद्दे पर सदन में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्य के बीच हाथापाई की नौबत निर्मित हो गयी। मंत्री शिव कुमार डहरिया और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के बीच टकराव की स्थित बन गयी, मामला हाथापाई तक भी जा पहुंचा। इसी दौरान वरिष्ठ विधायकों ने बीच बचाव किया। अप्रिय स्थिति ने हर किसी को दंग कर दिया, क्योंकि आज तक ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ विधानसभा में नहीं निर्मित नहीं हुई है। टकराव की स्थित को देख विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी।