Thursday, July 31, 2025
Homeदेशसाइक्लोन बिपरजॉय: गुजरात के तटीय इलाकों से 7500 लोगों को निकाला गया,...

साइक्लोन बिपरजॉय: गुजरात के तटीय इलाकों से 7500 लोगों को निकाला गया, 67 ट्रेनें रद्द, तीनों सेनाएं अलर्ट…

अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में जमीन से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 135 किमी से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। इसके चलते तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। वहां 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार को गुजरात के कच्छ में जमीन से टकराने की संभावना है। इसके प्रभाव से गुजरात के तट के पास अभी से ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तटीय शहर मुंबई हाई अलर्ट पर है तो गुजरात में तटीय इलाकों से 7,500 लोगों को हटाया गया है। वहीं, तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। वहीं, बिपरजॉय के चलते पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में जाने वाली 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनें 12 से 15 जून तक एक या अधिक दिनों के लिए रद्द की गई हैं। इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल दोनों ओर से, ओखा राजकोट अनारक्षित, अहमदाबाद-वरावल एक्सप्रेस, इंदौर-वरावल महामना एक्सप्रेस शामिल हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी नुकसान का अंदेशा जताते हुए गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, 15 जून को दोपहर के आसपास चक्रवात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की संभावना है। इसके पहले 135-145 किमी से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।

एनडीआरएफ की टीमें तैनात
इधर, गुजरात के कई जिलों में तेज हवाईं चल रही हैं। तूफान से निपटने के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि चक्रवात बिपारजॉय को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट पर हैं। एनडीआरएफ की 12 टीमें कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मोरबी और राजकोट जिलों में तैनात की गई हैं। केंद्र से तीन और टीमें भेजने का अनुरोध किया गया था और वे आ चुकी हैं और इन्हें राजकोट, गांधीधाम और कच्छ में रिजर्व में रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सके।

मुंबई में एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई में तीन टीमें पहले से ही तैनात हैं। 15 और टीमों को तैयार रखा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक भारतीय तटरक्षक और नौसेना ने अपने जहाजों व हेलिकॉप्टरों को तैनात कर दिया है। ये राहत, तलाश व बचाव अभियान में मदद करेंगे। इसके अलाव वायुसेना और सेना ने भी अपनी कार्यबल इकाइयों को मोर्चे के लिए स्टैंडबाय पर रखा है।

कच्छ के तटवर्ती इलाकों में धारा 144
गुजरात के तटीय इलाकों से 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कच्छ के तटवर्ती इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। यहां 15 जून तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया कि समुद्र तट से 10 किमी के दायरे में पड़ने वाले गांवों से लगभग 23,000 लोगों को अस्थायी शिविरों में रखा जाएगा। तटवर्ती 30-31 गांवों के लोगों के लिए शेल्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक शेल्टर में 500 लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है। मछली पकड़ने वाली 4500 नौका को सुरक्षित रख लिया गया है।

पाकिस्तान में लोगों को निकाला जा रहा
उधर, पाकिस्तान में सिंध प्रांत की सरकार ने बिपरजॉय के तट के करीब पहुंचने के साथ ही बदीन जिले के तटवर्ती इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। पाक मीडिया के मुताबिक, चक्रवात अभी कराची से लगभग 600 किमी दक्षिण दिशा में बना हुआ है। शाह बंदर द्वीप से अब तक 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest