Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़: प्रेम साय सिंह का इस्तीफा, मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ सरकार में बनेंगे...

छत्तीसगढ़: प्रेम साय सिंह का इस्तीफा, मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ सरकार में बनेंगे मंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण…

chhattisgarh के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. कल (14 जुलाई) मोहन मरकाम राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम बघेल ने कहा कि राजभवन को चिट्ठी भेज दी गई है और जैसे ही वहां से समय निर्धारित होगा उस हिसाब के किया जाएगा. क्या विभागों में फेरबदल की और संभावना है, इस सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि जब नए मंत्री बनेंगे तो विभागों में तो फेरबदल होगा ही. उन्होंने दावा किया कि इन बदलावों का लाभ पार्टी को मिलेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के तंज पर सीएम बघेल ने कहा कि वो अपनी देखें. अपनी पार्टी के बारे में देखें. वहां उनकी स्थिति क्या है उन्हें ये देखना चाहिए. उनके साथ जो मिनिस्टर रहे बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्रकार और प्रेम प्रकाश पांडे उनकी स्थिति क्या है ये पहले रमन सिंह को देखना चाहिए. जितनी भी कमेटियां बनी इन्हें सबसे आउट कर दिया गया, पहले उन्हें सम्मान दें. पहले अपना घर देखें.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने गुरुवार (13 जुलाई) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. टेकाम के मुताबिक उनसे इस्तीफा मांगा गया है और उन्होंने प्रक्रिया का पालन किया है. टेकाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”मंत्रिमंडल में किसी को रखना और किसी को नहीं रखना यह मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है. मुझे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है. मैंने प्रक्रिया का पालन किया है.” उन्होंने कहा, ”संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल चलते रहता है. यह संगठन और पार्टी की प्रक्रिया है. चुनाव में काम करना है. पार्टी का जो निर्देश होगा उसमें काम करना है.”

जब उनसे पूछा गया कि पार्टी इस बार उनकी टिकट भी काट सकती है तब उन्होंने कहा, ”किसे टिकट मिलेगा, किसका कटेगा यह अलग बात है लेकिन पार्टी हित में काम करना है.” प्रदेश के सीनियर आदिवासी नेता टेकाम (69 साल) राज्य के सरगुजा इलाके के अंतर्गत प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रतापपुर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

कांग्रेस नेता 1980 में पहली बार अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, तथा 2018 में छठवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए. बुधवार को मोहन मरकाम की जगह सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज टेकाम ने इस्तीफा दे दिया.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!