Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिभाजपा से मुकाबले को विपक्ष के 26 दल आज करेंगे मंथन; कई...

भाजपा से मुकाबले को विपक्ष के 26 दल आज करेंगे मंथन; कई मुख्यमंत्री समेत शीर्ष नेताओं का बेंगलुरु में रहेगा जमावड़ा…

इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, झारखंड के हेमंत सोरेन, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।

देश की विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता सोमवार से बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय एकता बैठक में शामिल होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति पर माथापच्ची करेंगे। विपक्ष के सूत्र आम आदमी पार्टी की मांग पर कांग्रेस की सहमति के बाद इस बैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद जता रहे हैं। पिछले महीने 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर 15 पार्टियां ही विपक्षी बैठक में शामिल हुईं थीं। भाकपा महासचिव डी राज ने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली यह दो दिनी बैठक भाजपा को हराने और देश और लोकतंत्र को बचाने के धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों के संकल्प को एक कदम आगे बढ़ाएगी।

कई मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष नेता होंगे शामिल
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, झारखंड के हेमंत सोरेन, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक में होंगे।

सिद्धरमैया के भोज से शुरुआत
बैठक की शुरुआत सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की ओर से आयोजित रात्रि भोज से होगी। औपचारिक बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें गठबंधन की रूपरेखा और भविष्य के कार्यक्रमों पर विचार कर उसकी घोषणा की जा सकती है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, यह निर्णायक बैठक होगी। कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा। वहीं, एक अन्य नेता ने कहा, बंगलूरू बैठक के बाद हमारे शीर्ष नेता भाजपा से मुकाबले के अगले कदमों की घोषणा करेंगे। इस बैठक में विपक्षशासित राज्यों की सरकारों को राज्यापालों जरिये अस्थिर करने या नियंत्रित करने की भाजपा की साजिश का भी पर्दाफाश किया जाएगा। विपक्ष की यह बैठक महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विभाजन और पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा की पृष्ठभूमि में हो रही है। बंगाल की हिंसा के लिए कांग्रेस और वामदलों ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

कवायद पारिवारिक राजनीति को बचाने की: नड्डा
विपक्ष की बैठक पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, यह पूरी तरह विभाजित समूह है जिसके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की कोशिश करने के अलावा और कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, विपक्ष की पूरी कवायद पारिवारिक राजनीति को बचाने की है। यह पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक अलायंस नहीं, बल्कि प्रोटेक्शन ऑफ डायनेस्टिज अलायंस है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!