बिलासपुर। पूर्व कांग्रेसी विधायक अरुण तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है, कुमारी शैलजा से लेकर तमाम नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है, जिसका आडियो भी वायरल किया है, इस आडियो की जवाबदारी खुद अरुण तिवारी ने ली है और कहा है जिस कॉल रिकोडिंग को जो भी चाहें जांच कर ले और यदि ऑडियो फेक होता है तो मेरे ऊपर मानहानि का दावा कर दे या किसी प्रकार का कोई गड़बडी पाई जाती है तो सजा भोगने के लिए तैयार होने की बात कही है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शहर विधायक महापौर सहित कई कांग्रेसी के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं, जो कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में मुश्किलें जरूर खड़ी करेगी।
सुने आडियो...
ऑडियो