Thursday, July 31, 2025
HomeदेशDibrugarh Express Train Accident: गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच...

Dibrugarh Express Train Accident: गोंडा में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे, चार लोगों की मौत…हेल्पलाइन नंबर जारी…

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर भीषण ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। अब तक 4 यात्रियों की मौत की जानकारी है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है।

यूपी सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

हादसा गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। लखनऊ गोरखपुर रूट ब्लॉक हुआ है। ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है। ट्रेन का गोंडा स्टेशन पर स्टापेज था। स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टल गया है।

यूपी के बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी: 9957555984 फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966 मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410 सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798 तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959 डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest