Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षाBilaspur news: जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, भारी बारिश...

Bilaspur news: जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, भारी बारिश के बीच कई ठिकानों पर टीम ने दी दबिश…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एसीबी ने दबिश दी है। बरसते पानी में ACB की टीम ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) टीआर साहू के घर छापा मारा। उनके कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। बरसते पानी में एसीबी की टीम 5:45 बजे बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद ये एक्शन लिया गया है।

एसीबी ने नहीं ली पुलिस की मदद: बरसते पानी में एसीबी की टीम सुबह 5:45 बजे बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास और कवर्धा स्थित निवास पर धमक गई. खास बात यह रही कि इस बार एसीबी ने पुलिस की मदद नहीं ली. जिसके कारण छापेमारी की भनक तक नहीं लगी. घर के अंदर जांच चल रही है , डीएसपी अजितेश सिंह मौके पर मौजूद हैं।

एसीबी का नाम सुन हैरान हुए सभी लोग: एसीबी की टीम सिर्फ एक गाड़ी में सुबह-सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंच गई. उस समय घर के सारे सदस्य सो रहे थे. कॉल बेल बजाने के बाद दरवाजा खुला, तो ACB के अफसरों ने अपना परिचय दिया. एसीबी का नाम सुन जिला शिक्षा अधिकारी समेत उनके परिवार सदस्य चौंक गए।

अनुपातहीन संपत्ति की कई शिकायत: एसीबी के सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की कई शिकायतें आई थी. सारी शिकायतों की जांच पड़ताल के बाद एसीबी ने आज छापेमारी कि कार्रवाई की है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest