Thursday, April 10, 2025
Homeशिक्षाछात्र-छात्राओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी के मेन गेट पर जड़ा ताला, बड़ी संख्या...

छात्र-छात्राओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी के मेन गेट पर जड़ा ताला, बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया घेराव, सौंपा ज्ञापन…

बिलासपुर। पीएससी, व्यापम, एसएससी समेत अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने की तलाश में प्रदेशभर से परिक्षार्थी बिलासपुर पहुंचते हैं। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम ने 2021 में न्यू सरकंडा में सेंट्रल लाइब्ररी का निर्माण करवाया। इधर पिछले तीन सालों से लाइब्ररी में पढ़ाई के बेहतर माहौल को देखते हुए परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फीस बढ़ोतरी एव समय के परिवर्तन का विरोध में छात्र-छात्राओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी के मेन गेट पर ताला लगा दिया और फिर कलेक्टर कार्यालय का पहुंच गए।

छात्रों का कहना है कि जब से फीस की बढ़ोतरी हुई है तब से इसका विरोध कर रहे हैं लेकीन कोई सुनवाई नही हो रही है। नगर निगम को भी ज्ञापन सौंपा कर मांग कर रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है, मजबूरन हमे गेट में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। आज हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कर सिटी मजिस्ट्रेट भगत को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने हमारी मांग को गंभीरता पूर्वक सुन कर आश्वासन दिया है।

दरअसल छात्र-छात्राओं की मांग है कि संट्रल लाइब्री में पिछले दो वषों से शुल्क 500 रु प्रति माह था जिसे आज 01 अगस्त, 2024 से बढाकर 1100 रु प्रति माह कर दिया गया है। उनका कहना है कि लाइब्रेरी में विभिन्न श्रेणी, वर्ग के छात्र है तथा सभी के लिए यह शुल्क देना संभव नहीं हैं तथा नया लाया गया पाली सिस्टम (शिफ्ट) को खत्म कर पूर्व यथावत सिस्टम को बहाल किया जाए। इसके अलावा पूर्व में समय सुबह 8:00 सें रात 10:00 बजे था जिसे कम करके 9:30 कर दिया गया है। छात्रहित में निर्णय लेते हुए यथा संभव कार्यवाही करने की मांग की है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!