बिलासपुर। छत्तीसगढ़ यादव सामाज के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा के आरोप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की बिना सबूत गिरफ्तारी दुर्ग्यपूर्ण है जल्द रिहाई नही होने पर यादव समाज पुरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगा।
यादव सामाज का कहना है कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक में यादव समाज का कोई भी व्यक्ति अपने बल बूते पर आगे बढते हैं तब उन्हें किसी भी प्रकार का साजिश करके फंसाया जाता है और उसका राजनीतिक कैरियर समाप्त कर दिया जाता है इसी संदर्भ में बलौदा बाजार वाले घटना में भिलाई विधायक के विरूद कोई ठोस सबूत नहीं है और बिना किसी गुनाह के उनके उपर 307 जान से मारने की कोशिश, 148, घातक हथियार लेकर दंगा, 147, दंगा करना 294, सार्वजनिक स्थल पर, अश्लील भाषण, और लगभग 20 गंभीर धारा लगाकर गिरफ्तारी किया गया है यहां तक कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अब तक परिवार को FIR की कॉपी तक नही दी है, जिसका यादव समाज घोर निन्दा करता हैं हम सब यादव समाज छत्तीसगढ के लोग देवेन्द्र यादव को तुरंत रिहाई की मांग करते हैं और जल्द रिहाई नहीं होने पर पुरे छत्तीसगढ में यादव समाज दवारा धरना प्रदर्शन किया गया जायेगा, जिसका पूरी जिमेदारी सरकार की होगी।
क्या है बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी: 10 जून को बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के लोगों ने दशहरा मैदान में रैली निकाली। फिर हजारों की भीड़ कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ ने बलौदाबाजार एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में आग लगा दी। लगभग 200 से ज्यादा बड़ी और छोटी गाड़ियों को फूंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के बड़े नेता सहित लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रैली के सीसीटीवी फुटेज में देवेंद्र यादव के नजर आने के बाद पुलिस और प्रशासन की तरफ से तीन बार नोटिस भेजा गया. देवेंद्र यादव का कहना है कि वो नोटिस के जवाब में बलौदाबाजार पुलिस के सामने पेश हुए थे।