Thursday, April 10, 2025
Homeशिक्षाअटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी का 5वां दीक्षांत समारोह 31 अगस्त को राज्यपाल,...

अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी का 5वां दीक्षांत समारोह 31 अगस्त को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे शामिल…

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविधालय, कोनी, बिलासपुर में 2024 के पंचम दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 28 अगस्त 2024 को आयोजित इस प्रेस वार्ता में कुलपति, आचार्य डॉ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने समारोह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और इसकी विशेषताएं बताईं।

प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विशेष होगा क्योंकि इसमें विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में लगभग 35291 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमे से कई छात्रों ने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिन्हें विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं ‘कुलाधिपति महामहिम  रमेन डेका जी करेगें। इस अचसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति विशिष्ट अतिथि होंगे एवं अपना आशीर्वाद वचन प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह वक्ता  न्यायमर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा न्यायाधीश उच्च न्यायालय शामिल होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया त्तीसगढ की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी जी विशिष्ट अतिथि होंगे।विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य डॉ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर, विश्वविद्यालय परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। छात्रों, अभिभावकों, और अतिथियों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग और यातायात व्यवस्था की जाएगी।

कुल मिलाकर, इस वर्ष का पंचम दीक्षांत समारोह, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविधालय के इतिहास में एक और मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, और छात्र इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दीक्षांत समारोह- 2024

स्वर्ण पदकों की संख्या – 64

महिला – 51
पुरूष – 13

दानदाता स्वर्ण पदकों की संख्या- 28

स्कूल स्वर्ण पदक 92

पीएचडी उपाधियों कौ संख्या

महिला- 380 

पुरूष- 197

कल 577

पीएच.डी उपाधियों की संख्या महिला- 33 पुरूष- 15

(कुल 48)

शिक्षण विभाग में अध्ययनरत् ऐसे 04 निर्धन छात्र जिन्होंने विज्ञान सकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है, को Poor and Merit Scholarship के अंतर्गत् . 9000/- (प्रति छात्र) प्रदाय किया जायेगा।

साराश-

01 दीक्षांत समारोह के प्रथम सत्र में कुल 92 छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जायेगा जिसमें एक दिव्यांक छात्रा भी सम्मिलित है।

02 प्रथम सत्र में 4 पीएच.डी. धारकों को भी उपाधि प्रदत्त किये जायेंगे।

03 दीक्षांत समारोह के द्वितीय सत्र में प्रथम सथान प्राप्त डिष्लोमाधारी के अतिरिक्त शेष छात्र-छात्राओं को कुल 57 उपाधियां प्रदत्त की जाएगी ।

04 दीक्षांत पूर्वा्यास दिनांक दिनांक 30.08.2024 को दोपहर 1 बजे आयोजित है। इस हेतु स्वर्ण पदक धारक एवं पीएच.डी. धारकों को प्रातः 10 बजे उपरिथित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

05 द्वितीय सत्र में सम्मिलित होने वाले उपाधि धारकों को पूर्वभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु अधिसूचित नही किया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!