राजनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नए बदलाव: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन का पुनर्गठन…

New changes in Chhattisgarh Congress: State Congress President Deepak Baij reorganized the organization at the state and district level...

छत्तीसगढ़, रायपुर: कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत प्रदेश से लेकर जिलों तक के ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में इस बदलाव का उद्देश्य संगठन को अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके।

दीपक बैज के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ में नए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस बदलाव के तहत कांग्रेस ने 22 से अधिक जिलों के अध्यक्षों को बदला है, जिससे पार्टी में नए चेहरों को जगह दी जा सके और संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो सके।

कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न जिलों में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए 22 से अधिक जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करना है। नए अध्यक्षों की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि वे संगठन को सशक्त बनाने के साथ ही पार्टी के एजेंडे को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से पहुंचा पाएंगे।

error: Content is protected !!