Saturday, November 9, 2024
Homeक्राइमबिलासपुर: फिलिस्तानी झंडे को लेकर 5 लोगों पर FIR दर्ज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस...

बिलासपुर: फिलिस्तानी झंडे को लेकर 5 लोगों पर FIR दर्ज: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान का मामला…

बिलासपुर। सोमवार को इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैह वसल्लम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए गए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर एक विवाद उत्पन्न हो गया। तारबाहर इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जैसे ही इस घटना की सूचना हिंदू जागरण मंच को मिली, संगठन के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।

इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और विवादित फिलिस्तीनी झंडे को हटाया। पुलिस ने 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह मामला भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (BNS) की धारा 197(2) के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। इस अधिनियम के तहत दोषियों को 5 साल तक की सजा हो सकती है।

इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे “देश विरोधी” कृत्य करार दिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, इस विवाद ने स्थानीय समुदाय में भी हलचल मचा दी है, जहां लोग मामले की पूरी जानकारी और सही कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ी से जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान करने और उनकी संलिप्तता की जांच में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले की स्थिति साफ हो जाएगी।

फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोपी

  • 1- शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर
  • 2-फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर
  • 3- मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर
  • 4- शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर
  • 5- शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!