बिलासपुर। एक महिला ने छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास की है। आत्महत्या से पहले पीड़ित महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने वीडियो में छेड़छाड़ और लगातार हो रहे मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया, जिससे उसका जीवन बेहद मुश्किल हो गया था।
महिला द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में उसने स्पष्ट रूप से अपने पड़ोसियों के नाम लिए और उन पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो वायरल होते ही यह मामला तेजी से सामने आया और पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया। पीड़िता के इस आखिरी बयान को गंभीरता से लेते हुए, पप्पू यादव समेत सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
एसपी रजनेश सिंह ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। प्रेस से बात करते हुए एसपी ने बताया कि वीडियो में लगाए गए आरोपों के आधार पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की तह तक जाकर हर पहलू की जांच की जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
देखें वीडियो…