Thursday, April 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में घायल, प्राथमिक उपचार...

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में घायल, प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर रेफर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब नेताम बेमेतरा जिले के दौरे से रायपुर लौट रहे थे। घटना देर शाम उस समय हुई जब वे बेमेतरा रेस्ट हाउस से चाय पीकर रायपुर के लिए निकले थे। जेवरा गांव के पास सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उनकी वीआईपी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार, नेताम की गाड़ी जैसे ही सिमगा से करीब सात किलोमीटर दूर जेवरा के पास पहुंची, तभी सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में नेताम के सिर और हाथ में चोटें आई हैं। टक्कर के प्रभाव से गाड़ी रुक गई, जिससे मंत्री का सिर डैशबोर्ड से टकरा गया।

दुर्घटना के बाद रामविचार नेताम को तुरंत सिमगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद नेताम को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। उन्हें एंबुलेंस के ज़रिये ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया ताकि रास्ते में ट्रैफिक से कोई बाधा न हो।

मंत्री के साथ गाड़ी में सवार उनके निज सचिव सहित कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। हादसे की खबर मिलते ही रायपुर के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और रायपुर SSP संतोष सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मंत्री के हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

मुख्यमंत्री की संवेदनाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X’ पर पोस्ट कर घटना पर दुःख जताया और मंत्री रामविचार नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने लिखा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

नेताम की स्थिति स्थिर

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नेताम की हालत स्थिर है और फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और समय पर उचित चिकित्सा सहायता मिलने से उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

यह दुर्घटना मंत्री के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती थी, लेकिन समय पर मिली चिकित्सा सहायता और अस्पताल ले जाने के दौरान उठाए गए एहतियाती कदमों से उनकी स्थिति अब सामान्य बनी हुई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!