बिलासपुर, दिनांक 11 दिसंबर 2024: चकरभाठा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी एनोस प्रकाश, निवासी ग्रीन पार्क सिटी, जरहाभाटा, सिविल लाइन, बिलासपुर, को वैशाली नगर, भिलाई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 IPC के तहत अपराध क्रमांक 106/23 दर्ज किया गया था, जिसमें उसने एक ही जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर धोखाधड़ी की थी।
प्रार्थी राजेंद्र साहू, निवासी छतौना, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने ग्राम छतौना स्थित खसरा नंबर 1078/12क में से 2205 स्क्वेयर फीट जमीन का सौदा 10 लाख रुपये में किया था। दिनांक 26 फरवरी 2015 को रजिस्ट्री भी कराई गई और उसके बाद जमीन का डायवर्शन व नामांतरण भी पूरा कर लिया गया। हालांकि, जब प्रार्थी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उक्त जमीन पहले ही पवन तिवारी और गगन तिवारी के नाम बेची जा चुकी है और उन दोनों का वहां कब्जा है।
जब प्रार्थी ने इस मामले की तहकीकात की, तो उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी एनोस प्रकाश ने संपूर्ण जमीन पहले ही बेच दी थी। इसके बावजूद, आरोपी ने प्रार्थी से 10 लाख रुपये लेकर जमीन का फर्जी सौदा किया। यह धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी एनोस प्रकाश, को FIR की जानकारी मिलने पर वह अपने निवास से फरार हो गया और अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया। मामले को सुलझाने में साइबर सेल की सहायता ली गई, जिसके माध्यम से आरोपी के ठिकाने का पता चला। पुलिस ने आरोपी को उसके किराए के मकान, वैशाली नगर, भिलाई से गिरफ्तार किया। उसे आज, 11 दिसंबर 2024, को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में SI ओ.पी. कुर्रे, ASI जीवन जायसवाल, महिला प्र.आर. कुजूर, और आर. सतपुरन जांगड़े का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही के चलते आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जिससे न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिली है।
चकरभाठा थाना पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम साबित करता है कि वे अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर हैं। जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों में सजग रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या जालसाजी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।