Wednesday, December 18, 2024
Homeआस्थाबिलासपुर: इस्लामिक नॉलेज टेस्ट और नात कॉम्पेटिशन सम्पन्न, प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार...

बिलासपुर: इस्लामिक नॉलेज टेस्ट और नात कॉम्पेटिशन सम्पन्न, प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन…

बिलासपुर। वाज़ कमेटी द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक इस्लामिक नॉलेज टेस्ट और नात कॉम्पेटिशन का फाइनल 15 दिसंबर को स्थानीय रमजानी बाबा हॉल, तालापारा में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जूनियर और सीनियर छात्रों और छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य इस्लामिक ज्ञान और नात (प्रशंसा के गीत) के माध्यम से छात्रों की धार्मिक शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता के आठ ग्रुप थे, जिसमें चार ग्रुप नॉलेज टेस्ट के लिए और चार ग्रुप नात कॉम्पेटिशन के लिए बनाए गए थे। हर वर्ग में सीनियर और जूनियर छात्रों और छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप थे। नॉलेज टेस्ट और नात कॉम्पेटिशन दोनों में सीनियर छात्रों और छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

नॉलेज टेस्ट सीनियर छात्रों के विजेता रहे:
1. अब्दुल हक़ (प्रथम)
2. सुभानुद्दीन (द्वितीय)
3. मुस्तफ़ा रज़ा (तृतीय)

वहीं, सीनियर छात्राओं में:
1. गौसिया फ़ातिमा (प्रथम)
2. तैबा रिज़वी (द्वितीय)
3. शबाना खान (तृतीय)

नात कॉम्पेटिशन सीनियर छात्रों में:
1. मिर्ज़ा दानिश बेग (प्रथम)
2. अनस अंसारी (द्वितीय)
3. फ़ैज़ खान (तृतीय)

सीनियर छात्राओं में नात प्रतियोगिता के विजेता रहीं:
1. अलीना नूरी (प्रथम)
2. अक़्सा फ़ातिमा (द्वितीय)
3. सामिया नाज़ (तृतीय)

जूनियर नॉलेज टेस्ट छात्रों में:
1. अब्दुल अहद (प्रथम)
2. मोहम्मद अल्तमश (द्वितीय)
3. आज़िफ हुसैन (तृतीय)

जूनियर छात्राओं में:
1. कनीज़ फ़ातिमा (प्रथम)
2. सुमैय्या बानो (द्वितीय)
3. इरम परवीन (तृतीय)

जूनियर नात कॉम्पेटिशन के विजेता छात्र रहे:
1. नोमान (प्रथम)
2. ज़ुफर एज़ाज़ (द्वितीय)
3. मुआज़ शेख़ (तृतीय)

पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी आठ ग्रुपों के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमशः 3100 रुपये, 2100 रुपये और 1100 रुपये की नगद राशि दी गई। इसके साथ ही सभी विजेताओं को कप, प्रमाण पत्र और मोमेंटो भी प्रदान किया गया।

सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो भी प्रदान किए गए, जिससे सभी प्रतिभागियों को प्रेरणा मिली और उनका हौसला बढ़ा।

आयोजन का संचालन और निर्णायक मंडल

छात्राओं के कार्यक्रम का संचालन तैबा रिज़वी ने किया, जबकि छात्रों के कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इल्यास अशरफ़ी ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं को रज़िया बेगम, अज़मीना शेख और शमा जस्सास ने पुरस्कार प्रदान किए, जबकि छात्रों को मोहम्मद जस्सास, सलीम अशरफ़ी और हाफ़िज़ सलाहुद्दीन ने पुरस्कार वितरित किए।

निर्णायक मंडल में क़ारी ग़ुलाम ईसा, हाफ़िज़ ज़ाहिद और शरीफ़ बिलासपुरी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान विशेष उदबोधन सैय्यद ज़ाहिर आग़ा और यूनुस आग़ा ने किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में हाफ़िज़ मुस्तक़ीम, हाफ़िज़ अब्दुल वहाब, कमेटी के सेक्रेटरी परवेज़ अंसारी, सैय्यद सुलतानुद्दीन, वसीम सिद्दीकी, अब्दुल शाहिद, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद वसीम, रफीक भाई और रोहन तावड़कर का विशेष योगदान रहा।

कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद जस्सास अशरफ़ी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल इस्लामिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, बल्कि छात्रों की सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच था।

इस तरह यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों की भागीदारी और उनकी उपलब्धियों ने इसे एक यादगार कार्यक्रम बना दिया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!