Monday, December 23, 2024
Homeखेलबिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रॉस...

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रचा इतिहास…

बिलासपुर, 23 दिसंबर 2024। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने खेल जगत में एक बार फिर अपनी मजबूती और श्रेष्ठता साबित की है। गोरखपुर में आयोजित 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2024-25 में एसईसीआर की महिला टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पुरुष टीम ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन और एसईसीआर की भागीदारी
यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा 20 दिसंबर 2024 को गोरखपुर में आयोजित की गई। इसमें देशभर के रेलवे खेल संघों ने अपनी-अपनी टीमें उतारीं। एसईसीआर की ओर से 17 सदस्यीय दल ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें 14 खिलाड़ी, 2 प्रशिक्षक, और 1 टीम प्रबंधक शामिल थे।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पुरुष वर्ग में हरीश, रितेश ओहरे, प्रिंस राज मिश्रा, रवि, दिनेश, बीरेंद्र कुमार, और अरविंद यादव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से टीम को उपविजेता बनाया। महिला वर्ग में शोभा यादव, सुप्रिया, किरण, पूजा, मुन्नी देवी, दीक्षा, और पूनम दिनकर सोनुने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम को विजेता बनाया।

टीम प्रबंधन की भूमिका
श्रीकांत पाढ़ी ने मुख्य प्रशिक्षक और परमेश्वर भगत ने सहायक प्रशिक्षक के रूप में टीम को मार्गदर्शन दिया। आरती ने टीम प्रबंधक की भूमिका निभाई। उनके कुशल नेतृत्व और रणनीतियों ने खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की।

लगातार सफलता की कहानी
इस वर्ष का प्रदर्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि महिला टीम ने लगातार चौथे वर्ष इस चैंपियनशिप का खिताब जीता है। पिछले वर्ष 2023-24 में पुरुष टीम विजेता रही थी, जिससे इस खेल संघ की निरंतरता और उत्कृष्टता साफ झलकती है।

महाप्रबंधक ने दी बधाई
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत एसईसीआर के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम भावना का नतीजा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।”

समग्र विजेता के रूप में एसईसीआर
महिला वर्ग में विजेता और पुरुष वर्ग में उपविजेता रहने के साथ ही, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने समग्र विजेता का खिताब भी अपने नाम किया। यह उपलब्धि रेलवे खेल संघ की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रमाण है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल रेलवे क्षेत्र में, बल्कि खेल जगत में भी एक अग्रणी शक्ति है। यह जीत खिलाड़ियों और प्रबंधन के समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। आगामी प्रतियोगिताओं में एसईसीआर से इसी प्रकार की उत्कृष्टता की उम्मीद की जा रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!