बिलासपुर, 27 दिसंबर 2024। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सेवाओं और रेलवे की अधोसंरचना को उन्नत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य किए जाएंगे। इस कार्य के लिए दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 29 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे तक 26 घंटे का नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य निर्धारित किया गया है।
यह अपग्रेडेशन कार्य यात्रियों की सुरक्षा और समयपालन में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कुछ गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं।
प्रभावित गाड़ियों की जानकारी निम्न प्रकार से है:
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 08279
– कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू
– दिनांक: 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को पूरी तरह रद्द।
2. गाड़ी संख्या 08262
– रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर
– दिनांक: 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को पूरी तरह रद्द।
गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियां
1. गाड़ी संख्या 08862
– झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर
– दिनांक: 28 दिसंबर 2024 को यह ट्रेन बिलासपुर में समाप्त होगी।
– बिलासपुर से गोंदिया तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 08861
– गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
– दिनांक: 28 दिसंबर 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।
– गोंदिया से बिलासपुर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान अपनी यात्रा योजना में उपरोक्त बदलावों को ध्यान में रखें। साथ ही, वैकल्पिक यात्रा साधनों का चयन करने का सुझाव भी दिया गया है।
इस अपग्रेडेशन कार्य का उद्देश्य ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाना, समयपालन को बेहतर बनाना और यात्री सुविधाओं को उन्नत करना है। नॉन-इंटरलॉकिंग के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने सूचना का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
यात्री अधिक जानकारी के लिए संबंधित रेलवे हेल्पलाइन नंबरों और वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और यात्रियों से सहयोग की अपील करता है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन