Tuesday, July 1, 2025
Homeरेलवेबैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में अधोसंरचना विकास के कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन...

बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में अधोसंरचना विकास के कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखिए रद्द की गई गाड़ियां की लिस्ट…

बिलासपुर, 13 जनवरी 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के उद्देश्य से बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के तहत रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी, जिसके लिए 16 से 18 जनवरी 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

इस कार्य के सफलतापूर्वक पूरा होने से सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और रेलवे के संचालन में भी गतिशीलता आएगी। हालांकि, इन दिनों में कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और इस विकास कार्य में सहयोग की अपील की है।

प्रभावित ट्रेनें और उनका विवरण

रद्द की गई गाड़ियां

  1. 16 जनवरी 2025:
    • गाड़ी संख्या 68728 (रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल)
    • गाड़ी संख्या 68734 (बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल)
    • गाड़ी संख्या 68733 (गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल)
  2. 16 और 17 जनवरी 2025:
    • गाड़ी संख्या 68719 (बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल)
  3. 17 जनवरी 2025:
    • गाड़ी संख्या 68727 (बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल)
  4. 18 जनवरी 2025:
    • गाड़ी संख्या 58201 (बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल)
    • गाड़ी संख्या 58207 (रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल)
  5. 19 जनवरी 2025:
    • गाड़ी संख्या 58208 (जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल)
    • गाड़ी संख्या 58280 (रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल)

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 68861/68862 (गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल) 16 जनवरी 2025 को केवल बिलासपुर और गोंदिया के बीच चलेगी।

यात्रियों से अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और यह भरोसा दिलाया है कि यह कार्य रेलवे के परिचालन और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

अधोसंरचना विकास के लाभ

इस रोड अंडर ब्रिज के निर्माण से क्षेत्र में यातायात बाधाएं कम होंगी और रेलवे संचालन में सुधार होगा। रेलवे प्रशासन ऐसे कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

रेलवे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जिससे यह परियोजना समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest