बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 05, डॉ. खूबचंद बघेल नगर में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। जनता के बीच सबसे बड़ा मुद्दा “विकास कहाँ है?” बना हुआ है। पिछले कार्यकाल में किए गए वादे अधूरे रहने से वार्डवासियों में असंतोष व्याप्त है। सड़क, पानी, सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे जनता में गहरी नाराजगी है।
जनता का असंतोष और विकास की मांग
वार्डवासियों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, वे सिर्फ घोषणाएँ बनकर रह गए। गड्ढों से भरी सड़कें, जलभराव, सफाई व्यवस्था की बदहाली और मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी वार्ड में देखी जा सकती है। कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट तक काम नहीं कर रही हैं, जिससे लोगों को रात में परेशानी होती है। वहीं, नाली और सीवरेज की समस्या भी वार्डवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
एक स्थानीय निवासी सुनील गुप्ता का कहना है, “हर बार नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं। हम इस बार ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं, जो विकास पर ध्यान दे और सिर्फ राजनीति न करे।”
भाजपा प्रत्याशी पर बढ़ा भरोसा
वार्ड की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी पर भरोसा जताती नज़र आ रही है। त्रिवेदी पहले भी नगर पंचायत में उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल को लेकर लोगों की सकारात्मक राय है। वार्डवासियों का मानना है कि वे एक अनुभवी और ज़मीनी नेता हैं, जो जनता की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं।
एक अन्य वार्डवासी मंजू वर्मा बताती हैं, “हमने पहले भी राजेश त्रिवेदी के काम को देखा है। वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं और लोगों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं। इस बार हम उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं, ताकि वार्ड में सही मायनों में विकास हो सके।”
चुनाव में कड़ा मुकाबला
इस बार वार्ड क्रमांक 05 में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। जहां कांग्रेस को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी को लोग एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रहे हैं। त्रिवेदी ने भी अपने प्रचार अभियान को तेज़ कर दिया है और वे घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
राजेश त्रिवेदी का कहना है, “मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा हूँ। मेरे लिए राजनीति सिर्फ सत्ता तक पहुँचने का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। वार्ड में जो भी समस्याएँ हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।”
जनता के हाथ में फैसला
चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं और वार्डवासी इस बार सोच-समझकर फैसला लेना चाहते हैं। वे ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो सिर्फ वादे न करे, बल्कि ज़मीनी स्तर पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाए। भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी की बढ़ती लोकप्रियता यह संकेत देती है कि जनता इस बार बदलाव चाहती है।
अब देखना यह होगा कि वार्ड क्रमांक 05 की जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है और क्या इस चुनाव के बाद वाकई में विकास की तस्वीर बदलती है या फिर वार्डवासियों को अगले चुनाव तक फिर से इंतजार करना पड़ेगा।