बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिफरा के सरकारी स्कूल मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता के हित में कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत गरीबों को मकान देने और पट्टा विहीन लोगों को भू-स्वामी बनाने का ऐलान शामिल है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने तिफरा सरकारी स्कूल मैदान से ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि जो लोग अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मकान दिया जाएगा। इसके साथ ही, जिनके पास भूमि का पट्टा नहीं है, उन्हें पट्टा देकर भू-स्वामी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस ऐलान से उन हजारों गरीब परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो वर्षों से स्थायी आवास और भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे शहर में अवैध बस्तियों को भी वैधता मिल सकती है, जिससे वहां बुनियादी सुविधाओं का विकास हो सकेगा।
सभा में मुख्यमंत्री साय ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी की सरकार जनहित में कार्य कर रही है और आने वाले वर्षों में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों के कल्याण को प्राथमिकता दी है।
बिलासपुर के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी की रणनीति गरीबों, मध्यमवर्गीय नागरिकों और व्यापारियों को अपने पक्ष में करने की है। मुख्यमंत्री साय द्वारा की गई घोषणाएं इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि यदि भाजपा इन योजनाओं को जल्द अमल में लाती है, तो इसका सीधा फायदा चुनाव में पार्टी को मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस इस घोषणा को चुनावी स्टंट करार दे रही है।