बिलासपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को और धार दी है। कांग्रेस के महापौर पद प्रत्याशी प्रमोद नायक और पार्षद प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्य नारायण शर्मा ने बिलासपुर पहुंचकर महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक का जनसंपर्क अभियान
महापौर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक ने वार्ड नं. 61 (पं. देवकी नंदन दीक्षित वार्ड), वार्ड नं. 62 (शास्त्री नगर), वार्ड नं. 60 (कपिल नगर), वार्ड नं. 59 (शहीद मंगल पाण्डेय वार्ड), वार्ड नं. 56 (विजय नगर), वार्ड नं. 55 (माता परमेश्वरी वार्ड), वार्ड नं. 54 (भक्त माता कर्मा वार्ड), वार्ड नं. 53 (कमला नेहरू नगर), वार्ड नं. 52 (रवींद्रनाथ नगर) में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ शैलेष मिश्रा, सीमा शुक्ला, सुजीत मिश्रा, अनिता ध्रुव, महेत राम सिंगरौल, सावित्री तिवारी, निशा देवांगन, शशमणि बंजारे और दिलीप पाटिल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रमोद नायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने से ही बिलासपुर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा, “यदि कांग्रेस का महापौर बनता है, तो नगर निगम आम जनता के लिए कई सुविधाएं लागू करेगा। दशगात्र कार्यक्रम और वैवाहिक कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क पानी टैंकर की सुविधा दी जाएगी। भवन अनुज्ञा की सुविधा ऑनलाइन की जाएगी, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो सके। साथ ही, आवास आबंटन की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि आवासहीनों को उचित लाभ मिल सके।”
इसके अलावा, प्रमोद नायक ने संपत्ति कर, समेकित कर और जलकर के भुगतान को ऑनलाइन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसायियों और ठेले व्यापारियों को संरक्षण दिया जाएगा तथा प्रत्येक वार्ड में वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जाएंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्य नारायण शर्मा का समर्थन अभियान
महापौर प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्य नारायण शर्मा भी बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने वार्ड नं. 15, वार्ड नं. 61, वार्ड नं. 60 और वार्ड नं. 62 में सभाएं कीं और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों हीरा यादव, सीमा राजेश शुक्ला, सुजीत मिश्रा और शैलेष मिश्रा के पक्ष में प्रचार किया।
अपने संबोधन में सत्य नारायण शर्मा ने कहा, “कांग्रेस ही गरीब, मजदूर, किसान और कमजोर वर्ग के लोगों का भला कर सकती है। कांग्रेस की सरकार हमेशा आम जनता के हितों की रक्षा करने के लिए काम करती रही है और आगे भी करेगी।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस को अपना समर्थन दें और महापौर व पार्षद पद के लिए पंजा छाप पर वोट करें।
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, अशोक अग्रवाल, पूर्व महापौर रामशरण यादव, शिवा मिश्रा, अनिल टाह, पूर्व महापौर राजेश पांडे, शहर उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेनन, एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव और बद्री यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिलासपुर में चुनावी माहौल गर्म
बिलासपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी जनता तक पहुंचने के प्रयास में जुटे हैं। कांग्रेस अपने वादों और योजनाओं के आधार पर जनता को रिझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि बिलासपुर की जनता किसे अपना समर्थन देती है और कौन सा दल इस बार नगर निगम पर कब्जा जमाने में सफल होता है।