Monday, April 28, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर के रतनपुर में 33 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से...

बिलासपुर के रतनपुर में 33 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सूरज खैरवार, पिता विष्णु खैरवार, निवासी सांधीपारा, रतनपुर के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

शुक्रवार शाम सांधीपारा बाईपास तिराहे पर स्थित पहाड़ी के नीचे एक अधजली लाश मिलने की सूचना पर रतनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान सूरज खैरवार के रूप में की, जो सुबह घर से काम की तलाश में निकला था। लेकिन शाम होते-होते उसकी अधजली लाश पहाड़ी के नीचे पड़ी मिली।

हत्या कर शव जलाने की आशंका

पुलिस जांच के दौरान शव के घुटने के ऊपर का हिस्सा जला हुआ पाया गया। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और बाल भी जल चुके थे। घटनास्थल पर खून के निशान थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या पहले की गई और फिर शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। पास में पड़े कुछ जले हुए कपड़ों से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शव के ऊपर किसी कपड़े या अन्य सामग्री को डालकर आग लगाई गई होगी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और फोरेंसिक एक्सपर्ट तथा खोजी डॉग की मदद ली। खोजी डॉग शव को सूंघकर पहाड़ी के दूसरे सिरे की ओर दौड़ा, जिससे पुलिस को संभावित सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी नमूने एकत्र किए हैं।

हत्या के कारणों पर सवाल

फिलहाल, सूरज खैरवार की हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आपसी रंजिश का मामला है या किसी अन्य कारण से इस वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।

यह घटना पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!