बिलासपुर। बदलती जीवनशैली, अनुचित खान-पान और व्यस्त दिनचर्या के कारण पेट और लीवर संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। इन्हीं समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिलासपुर में पहली बार लीवर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। इस अनूठे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में चिकित्सा जांच शिविर, वॉकथॉन, साइक्लोथॉन, योग, ध्यान, एरोबिक्स, जुंबा और क्रिकेट जैसे आयोजन होंगे, जिससे आम जनता को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
लीवर कार्निवल का आयोजन 9 मार्च, रविवार को मिनी स्टेडियम, दयालबंद में किया जाएगा। यह आयोजन गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सिंह, आईएमए जिला अध्यक्ष गोपेश दीक्षित, और बीएनआई के किरणपाल सिंह चावला की अगुवाई में हो रहा है। इस दौरान लीवर से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शनी, कठपुतली शो, स्वास्थ्य जांच शिविर, और स्वस्थ भोजन बनाने की लाइव प्रस्तुति भी होगी।
सुबह के कार्यक्रम: वॉकथॉन और साइक्लोथॉन से होगी शुरुआत
स्वास्थ्य जागरूकता की इस मुहिम की शुरुआत विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) से सुबह 6:30 बजे वॉकथॉन के साथ होगी। इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह वॉकथॉन सीआईएमएस, सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम पर समाप्त होगी।
वहीं, रिवरव्यू से सुबह 6:30 बजे साइक्लोथॉन शुरू होगी, जो रायपुर रोड, नेहरू चौक, लिंक रोड, पुलिस स्टेडियम, अग्रसेन चौक, आईएमए भवन, तारबाहर चौक, हाईकोर्ट रोड होते हुए मिनी स्टेडियम पहुंचेगी।
इन आयोजनों में भाग लेने वाले पहले 50 प्रतिभागियों को रिफ्लेक्टिव सुरक्षा जैकेट प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, पहले 100 प्रतिभागियों को अपोलो अस्पताल द्वारा 20% छूट वाले स्वास्थ्य जांच कूपन भी दिए जाएंगे, जो स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।
दिनभर चलेगा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
मिनी स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 6:30 बजे तक स्वागत सभा होगी, जिसमें डॉ. देवेंद्र सिंह और अन्य आयोजक कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करेंगे।
इसके बाद, 6:30 से 7:15 बजे तक ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ टीम द्वारा योग और ध्यान सत्र, 7:30 से 8:15 बजे तक एरोबिक्स और जुम्बा, और 8:30 से 8:45 बजे तक ‘लाफ्टर क्लब’ द्वारा हंसी सत्र आयोजित किया जाएगा।
शाम को ‘प्रोटेक्ट लीवर’ प्रदर्शनी और क्रिकेट टूर्नामेंट
मिनी स्टेडियम में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक ‘प्रोटेक्ट लीवर’ प्रदर्शनी का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन लीवर ट्रांसप्लांट प्राप्तकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में लीवर स्वास्थ्य संबंधी पोस्टर, स्वास्थ्य जांच स्टॉल, कठपुतली शो, और स्वस्थ खानपान की लाइव प्रस्तुति भी होगी।
इसके साथ ही, शाम को 10 ओवर का टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेला जाएगा, जिसमें डॉक्टरों की टीमें डॉ. मनीष बुधिया ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस आयोजन को और रोमांचक बनाने के लिए नई क्रिकेट किट, जर्सी, पिच, यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग और ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और मनोरंजन का संगम
लीवर कार्निवल न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास है, बल्कि इसमें मनोरंजन और खेल गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इस तरह के आयोजनों से आम लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लीवर की देखभाल को प्राथमिकता देने लगेंगे। अगर कोई अस्पताल या संगठन इस अभियान से जुड़ना चाहता है, तो वे आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।
इस पहल के माध्यम से बिलासपुर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को एक नई दिशा मिलेगी और लोग लीवर संबंधी बीमारियों को समय रहते समझकर उनकी रोकथाम कर पाएंगे।