Friday, April 4, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर पुलिस ने 51 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी...

बिलासपुर पुलिस ने 51 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, लाखों की संपत्तियां बरामद…

बिलासपुर,– सीपत पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रमिल दास मानिकपुरी (उम्र 52) और उनकी पत्नी रंजना दास मानिकपुरी (उम्र 41) को ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने सीसी रोड, नाली निर्माण, तालाब उत्खनन और नल उत्खनन जैसे कार्यों के नाम पर लोगों से 51 लाख 87 हजार रुपये की ठगी की थी।

प्रार्थी गायत्री सूर्यवंशी ने सीपत थाना में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने गांव की महिलाओं से लोन दिलवाने के बहाने ठगी की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसे में लेकर विभिन्न बैंकों से लोन निकलवाया और वह राशि खुद के उपयोग में ली, बिना लोन चुकता किए फरार हो गए थे। इस शिकायत के आधार पर सीपत पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल की मदद से फरार आरोपियों का पता लगाया गया। पुलिस ने सेंद्री बायपास, बिलासपुर से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया।

जप्त की गई सामग्री

आरोपियों से धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी गई संपत्तियां भी बरामद की गईं। इनमें शामिल हैं:

  • मोटरसाइकिल (बुलेट) की कीमत 2,50,000 रुपये
  • कार की कीमत करीब 7,00,000 रुपये
  • टीवी की कीमत 50,000 रुपये
  • आईफोन की कीमत 75,000 रुपये
  • कुल जुमला संपत्ति की कीमत लगभग 10,75,000 रुपये

इसके साथ ही, 30 नग एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रतियां, विभिन्न बैंकों की पासबुक और लोन संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए गए।

आरोपियों को सीपत पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर 21 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल, सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक शदर साहू, महिला आरक्षक ज्योति जगत और प्रियंका मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!