Friday, April 18, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: प्रमोद नायक के याचिका पर महापौर, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य...

बिलासपुर: प्रमोद नायक के याचिका पर महापौर, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य को नोटिस किया जारी…

बिलासपुर। शहर के महापौर चुनाव को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने भाजपा प्रत्याशी एल. पद्मजा के निर्वाचन को चुनौती देते हुए जिला अदालत में एक चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें चुनावी खर्च की सीमा का उल्लंघन, फर्जी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग, ईवीएम की पारदर्शिता पर सवाल और निर्वाचन अधिकारियों की निष्क्रियता शामिल हैं।

प्रमोद नायक ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी एल. पद्मजा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक करोड़ पांच लाख रुपये खर्च किए, जो निर्धारित खर्च सीमा से कहीं अधिक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर चुनाव लड़ा, जो निर्वाचन कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है।

याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक और आयुक्त द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा, अंतिम समय में ईवीएम के जरिए चुनाव कराए जाने और वीवीपैट की अनुपस्थिति ने चुनाव की पारदर्शिता पर संदेह उत्पन्न किया है। नायक ने कहा कि वोट किसे गया, यह मतदाता को पता ही नहीं चला और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठी आपत्तियों का भी समाधान नहीं किया गया।

इस मामले में जिला अदालत ने गंभीर रुख अपनाते हुए सभी महापौर प्रत्याशि, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक और आयुक्त को नोटिस जारी किया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि यदि समय पर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

प्रमोद नायक ने अदालत से भाजपा प्रत्याशी एल. पद्मजा का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है और साथ ही शासन के दबाव में काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की अपील की है।

इस याचिका के चलते बिलासपुर की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!