बिलासपुर, 17 अप्रैल 2025 — जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17 अप्रैल को खनिज अमले द्वारा लोफन्दी, कच्छार, लछनपुर, मोहतरई, गतौरी और अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान कुछ वाहनों को बिना वैध अभिवहन पास के खनिज मिट्टी और मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग ने एक जेसीबी मशीन और एक हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है। ये दोनों वाहन अब पुलिस थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है, और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी तुरंत विभाग को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
यह कार्रवाई न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।