Wednesday, September 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़आईएएस डॉ. संतोष कुमार देवांगन ने संभाला उच्च शिक्षा आयुक्त और एमडी...

आईएएस डॉ. संतोष कुमार देवांगन ने संभाला उच्च शिक्षा आयुक्त और एमडी रुसा का पदभार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 19 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार आईएएस  अधिकारी डॉ. संतोष कुमार देवांगन को उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने 21 अप्रैल को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस पद पर उन्होंने जेपी पाठक का स्थान लिया है, जिन्हें वन विभाग में विशेष सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

डॉ. देवांगन का प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा और विविधतापूर्ण अनुभव रहा है। वे पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग एवं महाधिवक्ता कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे कई जिलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। महासमुंद, रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, बस्तर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर ज्वाइंट कलेक्टर और साथ ही एसडीएम के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

डॉ. संतोष कुमार देवांगन की नई जिम्मेदारी राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकती है। उनके अनुभव और कार्यशैली से यह उम्मीद की जा रही है कि उच्च शिक्षा और रुसा की योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार और प्रभावशीलता आएगी।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest