Sunday, August 31, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल की पत्रकारों से सौजन्य भेंट: समस्याओं...

बिलासपुर के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल की पत्रकारों से सौजन्य भेंट: समस्याओं के समाधान को लेकर दिखाया संकल्प…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने मंथन सभाकक्ष में पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान शहर और जिले की प्रमुख समस्याओं पर पत्रकारों ने सवाल उठाए और त्वरित समाधान की मांग की। कलेक्टर अग्रवाल ने इन विषयों पर स्पष्ट रुख और समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

पुरानी बसाहट और शहरी योजना
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शहर की पुरानी बसाहट में अब अधिक निर्माण कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य की योजना नई बसाहट में की जाएगी ताकि सुविधाएं समुचित रूप से विकसित की जा सकें।

जल संकट पर चिंता और समाधान की दिशा में पहल
जल संकट को लेकर उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है। उन्होंने शहर, वार्ड और जिले में जल संचयन और संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही। वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की योजना पर काम किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण और पेड़ बचाने पर जोर
कलेक्टर ने चिंता जताई कि पेड़ लगाए तो जाते हैं लेकिन वे टिक नहीं पाते। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जितने पेड़ लगाए जाएं, उन्हें बचाया भी जाए। इसके लिए स्थानीय निकायों और आम जनता को मिलकर कार्य करना होगा।

कोयला परिवहन और प्रदूषण
कोयला गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण को लेकर पत्रकारों ने सवाल उठाए। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि कोयला ढुलाई में ढंकने (कवर करने) की व्यवस्था की कोशिश की जाएगी ताकि धूल और प्रदूषण को रोका जा सके।

मवेशी समस्या पर भी ध्यान
आवारा मवेशियों की समस्या को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और इसके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने की बात कही।

नामांतरण प्रक्रिया में तेजी
नामांतरण की लंबित फाइलों को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्रक्रिया को सरल और सीधा किया जाएगा और लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस सौजन्य भेंट के दौरान कलेक्टर ने पत्रकारों से नियमित संवाद बनाए रखने का आग्रह किया ताकि जनहित के मुद्दों को समय पर उठाया और हल किया जा सके। उनकी स्पष्टवादिता और त्वरित कार्यशैली ने प्रशासनिक सजगता की झलक दी, जिससे आम जनता को भी समाधान की उम्मीदें बंधी हैं।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest