Friday, May 2, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर: शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान अवैध हथियार और नशीली सिरप...

बिलासपुर: शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान अवैध हथियार और नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार, बड़ी आपराधिक घटना टली…

बिलासपुर, 30 अप्रैल 2025
जिले में मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधी शहबाज हुसैन उर्फ शीबू खान (उम्र 40 वर्ष) को अवैध हथियारों और नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में Rx कोडिन फॉस्फेट युक्त ONEREX कफ सिरप और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

जब्त सामग्री में शामिल हैं:

  • Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप – 30 नग
  • पिस्टल – 03 नग
  • जिन्दा कारतूस – 26 नग
  • खाली खोखे – 07 नग
  • तस्करी में प्रयुक्त वाहन सफारी स्टॉर्म – क्रमांक CG-10 AE-7361

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली
30 अप्रैल को थाना सिविल लाइन को विश्वसनीय सूचना मिली कि शहबाज खान अपने वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विष्णु यादव ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव गांधी चौक के पास संदिग्ध वाहन को रोका और घेराबंदी की। तलाशी में नशीली सिरप और हथियार बरामद किए गए।

पुलिस टीम ने साहसिक कार्य करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(C) के तहत अपराध क्रमांक 485/2025 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध क्रमांक 486/2025 दर्ज किया है।

आपराधिक इतिहास भी कम नहीं
शहबाज खान पहले भी हत्या के प्रयास, सुपारी किलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। उस पर विभिन्न थानों में दर्ज मामले इस प्रकार हैं:

  • सिविल लाइन (2014): धारा 294, 506, 323, 34 IPC और 25 Arms Act
  • जीआरपी बिलासपुर (2015): धारा 294, 324, 506 IPC
  • कोनी (2016): धारा 279 IPC
  • कोतवाली जांजगीर (2014): धारा 147, 148, 341, 294, 506, 307, 332, 353, 120B IPC

आगे की जांच जारी
पुलिस आरोपी के मादक पदार्थ आपूर्ति नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, रितेश मिश्रा सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह ने टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

जिला पुलिस का संकल्प:
बिलासपुर पुलिस नशीली दवाओं एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान को और अधिक सघनता से जारी रखेगी, जिससे अपराध मुक्त समाज की स्थापना हो सके।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!