छत्तीसगढ़ के बेटे की शहादत को मुख्यमंत्री ने बताया अपूरणीय क्षति, आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा
रायपुर, 2 मई 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की दर्दनाक हत्या ने पूरे छत्तीसगढ़ को शोक में डुबो दिया है। इस अत्यंत पीड़ादायक घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत मिरानिया के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। दिनेश मिरानिया की नृशंस हत्या ने हम सबको झकझोर कर रख दिया है। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”
मुख्यमंत्री साय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियाँ इस हमले की जाँच कर रही हैं और दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
दिनेश मिरानिया की मृत्यु ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा किया है कि आम नागरिक किस हद तक आतंकवाद का निशाना बनते जा रहे हैं। उनका परिवार, मित्र और पूरा छत्तीसगढ़ आज उनकी बहादुरी और योगदान को याद कर रहा है।
राज्य सरकार की ओर से मिली यह सहायता राशि मिरानिया परिवार के पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगी, परंतु उनकी क्षति की भरपाई संभव नहीं है। यह घटना पूरे प्रदेश के लिए एक चेतावनी भी है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना समय की मांग है।