बिलासपुर। 2 मई को आयोजित जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक को लेकर फैली अफवाहों पर जिला पंचायत सीईओ ने स्थिति स्पष्ट की है। कुछ समाचार पोर्टलों एवं अखबारों में यह खबर प्रकाशित की गई थी कि सांसद प्रतिनिधि मोहनीश कौशिक को बैठक से बाहर कर दिया गया, जिसे सीईओ ने पूरी तरह खारिज करते हुए भ्रामक एवं तथ्यहीन बताया है।
सीईओ ने बताया कि सांसद बिलासपुर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा उनके प्रतिनिधि के रूप में शिव साहू और मोहनीश कौशिक को नामांकित किया गया था। ये दोनों प्रतिनिधि 2 मई को आयोजित बैठक में उपस्थित रहे और बैठक पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई।
सीईओ के अनुसार, “मेरे संज्ञान में यह आया है कि कुछ पोर्टलों ने खबर चलाई है कि मोहनीश कौशिक को बैठक से बाहर किया गया, जबकि ऐसा कोई घटनाक्रम बैठक में नहीं हुआ। ना ही किसी को बाहर जाने के लिए कहा गया, ना ही बैठक में कोई बाधा उत्पन्न हुई।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की भ्रामक खबरें न केवल प्रशासनिक कार्य प्रणाली को प्रभावित करती हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वे सत्यापित तथ्यों के आधार पर ही खबरें प्रकाशित करें।
इस पूरे प्रकरण के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में कोई विवाद नहीं हुआ और सांसद के दोनों प्रतिनिधि बैठक में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाते रहे।