Tuesday, July 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना—मौसम...

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना—मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कुछ राहत तो मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं और प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है।

गुरुवार को मौसम में बदलाव के आसार

मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सहित कुछ अन्य जिलों में तेज आंधी-तूफान, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिकाओं के प्रभाव से देखने को मिलेगा।

80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ स्थानों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले इलाकों और खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

इन जिलों में हो सकता है असर

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाजार और बलरामपुर जिलों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। इन क्षेत्रों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

लोगों को दी गई चेतावनी

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को तेज गर्मी और अचानक बदलते मौसम से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest