Wednesday, September 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़मां के ममत्व के आगे झुका बाघ: अबूझमाड़ में मादा भालू ने...

मां के ममत्व के आगे झुका बाघ: अबूझमाड़ में मादा भालू ने अपने बच्चे को बचाने के लिए दिखाई अद्भुत बहादुरी…देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यह वीडियो ना सिर्फ दिल दहला देने वाला है, बल्कि मां के ममत्व और साहस की मिसाल भी बन गया है। वीडियो में एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से सीधे भिड़ जाती है। यह घटना अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र की है, जहां एक नई सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अचानक एक भालू के बच्चे पर झपटता है, लेकिन मां की छठी इंद्री जाग उठती है और वह बिना किसी डर के बाघ पर टूट पड़ती है। काफी देर तक दोनों जानवरों के बीच संघर्ष चलता है, लेकिन अंततः मादा भालू की दृढ़ता और साहस के सामने बाघ को हार माननी पड़ती है और वह वहां से भाग जाता है।

इस अविश्वसनीय दृश्य को पास में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, यह तेजी से वायरल हो गया। आम लोग ही नहीं, राज्य के नेता और वन विभाग के अधिकारी भी इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए।

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया और मादा भालू की बहादुरी की सराहना करते हुए लिखा, “मां आखिर मां होती है। अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां के ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा।”

इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि मां किसी भी प्रजाति की हो, अपने संतान की रक्षा के लिए हर खतरे से टकराने को तैयार रहती है। यह वीडियो न केवल वन्य जीवन की अनोखी झलक है, बल्कि मां के अटूट प्रेम और साहस की सच्ची तस्वीर भी है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest