Sunday, August 31, 2025
Homeबिलासपुरकलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई आतंकवाद व हिंसा...

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई आतंकवाद व हिंसा के विरुद्ध शांति, एकता और मानवता की शपथ…

बिलासपुर, 21 मई। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। यह आयोजन जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश में शांति, एकता, मानवता और भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

हर वर्ष 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और समाज में सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देना है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवाद न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह सामाजिक संरचना और मानवता पर भी सीधा हमला करता है। ऐसे में हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ एकजुट रहना होगा और अपने कर्मों व व्यवहार से समाज में शांति और समरसता का वातावरण बनाना होगा।

इस आयोजन में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरुवंशी, संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, शिवकुमार बनर्जी सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यह शपथ ली कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा और आतंकवाद का समर्थन नहीं करेंगे, और हर परिस्थिति में देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे।

यह आयोजन एक प्रतीक मात्र नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक मजबूत माध्यम है, जिससे यह संदेश जाता है कि हम सभी मिलकर ही आतंकवाद जैसे वैश्विक संकट का सामना कर सकते हैं।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest