Saturday, August 30, 2025
Homeबिलासपुरअवैध रेत उत्खनन पर बिलासपुर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जिलेभर में 600...

अवैध रेत उत्खनन पर बिलासपुर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जिलेभर में 600 ट्रैक्टर डंप रेत जब्त, 50 से अधिक वाहन सीज, कई हिरासत में…

बिलासपुर, 16 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बिलासपुर हाईकोर्ट और राज्य शासन के सख्त निर्देशों के तहत की गई।

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में आज सुबह जिलेभर में एक साथ यह ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में 60 से 70 टीमें गठित की गई थीं, जिनमें एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, खनिज विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस व कार्यपालिक अधिकारी शामिल थे।

जिले के 80 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी
संयुक्त टीमों ने जिले के 80-85 संवेदनशील और संदेहास्पद स्थलों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 12 से 13 अलग-अलग जगहों पर करीब 600 ट्रैक्टरों में डंप की गई अवैध रेत जब्त की गई। इसके अलावा मौके पर काम कर रहे 3 पोकलैंड मशीन, 2 जेसीबी, 13 हाईवा ट्रक और 34 ट्रैक्टरों सहित कुल 50 से अधिक भारी वाहन भी जब्त किए गए हैं।

माफियाओं पर शिकंजा, कई हिरासत में
इस बड़ी कार्रवाई में 40 से 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

कानून व्यवस्था के लिए सख्ती जरूरी: प्रशासन
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि रेत माफियाओं की गतिविधियों से न सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न हो रहा है। साथ ही शासन को राजस्व की भी क्षति हो रही है। ऐसे में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान
बिलासपुर पुलिस एवं खनिज विभाग ने कहा है कि यह कार्रवाई एक प्रारंभिक चेतावनी है। आगे भी समय-समय पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी और जिले को अवैध उत्खनन से मुक्त किया जाएगा।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest